चार ग्रेन (दो रत्ती) फिटकरी बारीक पीसकर तीस ग्राम गुलाबजल में धोलकर रख लें। ड्रापर द्वारा इस लोशन की दो-दो बूँद दिन में दो-तीन बार आँख में टपकाने से आँख का दर्द, लाली दूर हो जाती हैं और कीच या गींड़ का बहुत आना बन्द होगा। दुखती आँखों के लिए यह श्रेष्ट दवा हैं। यदि गुलाब जल न मिले तो उसकी जगह डिस्टिल वाटर या उबला हुआ पानी ठंडा किया हुआ इस्तेमाल किया जा सकता
Saturday, July 26, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment