Friday, July 25, 2008

चक्कर आना (Vertigo or Giddiness)

सूखा आँवला (गुठली रहित) छ: ग्राम और धनिया (खुश्क दाना) छ: ग्राम लेकर अधकूट करके रात में मिट्टी के बर्तन में 250 ग्राम पानी में भिगो कें। प्रात: मसल छानकर एक-दो चम्मच मिश्री का चुर्ण मिलाकर पीने से तीन-चार दिन में सिर घूमना एंव चक्कर आने बन्द हो जाते हैं। इससे गर्मी के कारण होने वाला सिर दर्द मिटता हैं। इससे गर्मी या दिमाग की कमजोरी के कारण अकस्मात् आँखों के आगे अँधेरा छा जाने में आराम होता हैं।

विशेष-

आवश्यकतानुसार आठ-दस दिन तक लें। आधासीसी में भी आशातीत लाभ होता हैं।

No comments: