Friday, July 25, 2008

आधे सिर का दर्द (आधासीसी)

गाय क ताजा घी सुबह-शाम दो-चार बूँद नाक में रुई से तपकाने से अथवा सूंघते रहने से आधासीसी की पीड़ा जड़ से आराम हो जाती है। साथ ही इसे नाक से खून गिरना भी जड़मूल से नष्ट हो जाता है। सात दिन तक लें।
विकल्प -
सिर के जिस तरफ के भाग में दर्द हो उस तरफ के नथुने में सात-आठ बूँद सरसो क तेल डालने अथवा सूघने से दर्द एकदम बन्द हो जाता है। चार-पाँच दिन तक दिन में दो-तीन बार सूंघने से कई बार दर्द सदा के लिए मिट जाता है।

1 comment:

Unknown said...

Aap jo bhi hai bda hi kamal ka idea diya hai. vakai fayada hua uske liye meri aur se aapko thank you very mutch .