Saturday, July 26, 2008

लम्बे और रेशमी केशों के लिए केश-शैम्पू(केशों का सौंदर्य)

शिकाकाई और सूखा आँवला प्रत्येक 25-25 ग्राम लें। थोड़ा कूटकर दुकड़े कर लें। रात को इन्हें 500 ग्राम पानी में डाल कर भिगो दें। प्रात: इसे पानी को मसल कर कपड़े से छान लें और सिर पर मलें। दस-बीस मिनट बाद स्नान कर लें। इस प्रकार शिकाकाई और आँवलों के पानी से सिर धोकर और केश सूख्ने पर नारियल का तेल लगाने से केश लम्बें, घने, रेशम की तरह मुलायम और चमकदार हो जाते हैं।

विशेष -
गर्मियों में यह प्रयोग अनुकूल रहता हैं। इससे केश सफेद नहीं हो पाते और यदि होने लगें हो तो सफेद बाल काले हो जाते हैं।

No comments: