Tuesday, August 12, 2008

मुँहासे

नींबू के रस में बराबर गुलाबजल मिलाकर चेहरें में लगायें । आधे घंटे बाद चेहरे को ताजे जल से धोलें । द्स पन्द्र्ह दिनों के प्रयोग से मुँहासे दूर हो जाते है और मुँह के दाग भी ।
अथवा केवल नींबू के छिलकों मुँह पर स्नान से पूर्व मलने पर और कुछ देर बाद गुन गुने पानी से मुँह धोते रहने से भी कुछ दिनों में मुँहासे चले जाते हैं
विशेष - मुहासों को फोड़ना या तोड़्ना नहीं चाहिये । इससे ये और भी फैलते अहिं और त्वचा में स्थायी दाग पड़ जाते हैं । उपरोक्त प्रयोग से पहले चेहरे को पानी की भाप से साफ करने शीघ्र लाभ होता हैं ।

No comments: