Sunday, August 17, 2008

मुख का बिगडा स्वाद

नींबू को काटकर उसकी एक फाँक में दो चुटकी काला नमक (अथावा सेंधा नमक) एवं काली मिर्च पीसी हुई भर लें, फिर धीमी-धीमी आंच पर रख कर गर्म कर लें। इसके चुसने से मुख की कड़वाहट दूर होकर मुँह का बिगड़ा स्वाद ठीक होता है, पेट की गड़बड़ी व बदहजमी की शिकायत मिटती है, और भुख खुलकर लगती है।

No comments: