Friday, August 15, 2008

पीलिया

पीपल-वृक्ष के तीन-चार नये पत्ते (कोंपलें) पानी से साफ करके मिश्री या चीनी के साथ खूब पीसें । एक गिलास पानी में घोल कर साफ कपड़े से छान ले । यहाँ पीपल के पत्ते का शर्बत पीलिया रोगी को दिन में दो बार पीलायें । आवश्यकतानुसार तीन दिन से सात दिन तक दें पीलिया से छुटकारा मिल जायेगा ।
विशेष - पीलिया में हल्का और सुपाच्य भोजन लें एवं साधार जुलाब लेकर औषधि का उपयोग करना अच्छा है ।

No comments: