Tuesday, August 19, 2008

वमन या उलटी

दो लौंग कूटकर 100 ग्राम पानी में डालकर उबालें। आधा पानी रहने पर छानकर स्वाद के अनुसार मिश्री मिलाकर पी लें और करवट लेकर सो जाएँ। दिन भर में चार-चार घंटे से ऐसी चार मात्राएँ लेने से उल्टियाँ बन्द हो जाएंगी।
विशेष -
1. दो लौंग पीसकर 30 ग्राम पानी में मिलाकर थोड़ा गर्म करके पिलाने से जी मिचलाना () ठीक हो जाता हैं। लौंग के पानी से सूखी हिचकियाँ भी शांत हो जाती हैं। केवल एक-दो लौंग चबाने-चूसने से भी जी मिचलाना और मुँह का बिगड़ा स्वाद ठीक होता हैं। चक्कर, उबकाई आने में लौंग का प्रयोग बड़ा लाभप्रद हैं।
2. गर्भावस्था की उल्टियों में दो लौंग मिश्री के साथ पीसकर आधा कप गर्म पानी में मिलाकर देने से आराम होता हैं।

No comments: