Tuesday, August 19, 2008

कौड़ी का दर्द

असली हींग दो ग्राम बीज रहित मुनक्का में लपेट कर एक घूंट पानी के साथ रोगी को खिला दें । पहली ही खुराक से कौड़ी का दर्द ठीक हो जाता है । यदि कुछ कमी रह गई हो तो एक घण्टे बाद दूसरी मात्रा दे सकते हैं । यहाँ अत्यंत विश्वसनीय प्रयोग है ।
विशेष - कौड़ी अर्थात वह स्थान जहाँ छाती में दोनो तरफ की पसलियाँ आपस मिलती है । कौड़ी का दर्द साधारणया बादी की चीजों के अत्याधिक सेवन से होता है
परहेज - चावल, कच्चा दूध, दही, छाछ ।

No comments: