Tuesday, August 19, 2008

अधिक प्यास

25 ग्राम सौंफ को 250 ग्राम पानी में भिगो दें । एक घण्टा पश्चात उस सौंफ के पानी का एक -एक घूंट पीने से तीव्र प्यास मिटती है ।
विशेष - पित्त,ज्वर, कंप ज्वर,मलेरिया में अधिक प्यास सता रही हो, बार-बार पानी पीने का मन कर रहा हो एवं गला सूख रहा हो तथाकिसी भी तरह प्यास नहीं बुझती हो और शरीर के भीतर गर्मी और जलन प्रतीत होती हो तो सौंफ भिगोकर पानी लेने से प्यास और जवर की तीव्रता मिटकर घबड़ाहट तत्काल दूर हो जाती है ।

No comments: