Wednesday, August 20, 2008

यदि बाल पेट में चला गया हो

पक्का अन्नानास के छिले हुए टुकड़े पर काली मिर्च और सैंधा नमक लगाकर खाने से खाया हुआ काँच या बाल पेट में गल जाता है ।

2 comments:

राज भाटिय़ा said...

अरे भाई रुई को गिला कर के निगल लो , लेकिन छोटे छोटे टुकडो मे, ब
कांच बिना नुक्सान किये बाहर आ जाये गा, या पहले केला खा लो फ़िर रूई फ़िर केला खा लो..
धन्यवाद

pratapdivedi said...

उपाय अच्छा है अगर काम करे , मगर कहने का तरीका गलत.