Saturday, August 9, 2008

कान का दर्द

लहसुन की दो कली लेकर छिलका और झिल्ली उतार लें ।इसे दो चम्मच सरसों के तेल में डाल कर हल्की आँच मेंगरम करें, जब लहसुन जलने लगे और काला पड़्ने लगे तब तेल की कटोरी को आग से उतारकर छान लें और इसगुन गुने तेल को रूई की फाहे से दो-चार बूंद डालने से कान का दर्द दूर हो जाता है

विशेष - यदि कान में कीड़ा चल जाये तो वह मर अपने आप बाहर जाता है और कान का दर्द बन्द हो जाता है

No comments: