Sunday, August 24, 2008

एग्जिमा

250 ग्राम सरसों का तेल लेकर लोहे की कढ़ाही में गर्म करें जब तेल खोलने लगे तब उसमें 500ग्रामनीम की पत्ती (नई कोपलें) डाल दें ।कोपलें के काले पड़्ते ही कढ़ाही को नीचे उतारकर ठ्ण्डा कर एकबोतल में भर लें दिन में चार बार एग्जिमा में लगायें, कुछ दिनों एग्जिमा खत्म हो जायेगा एक वर्षलगाते रहें फिर यह रोग दोबारा लौट कर नहीं आयेगा
विशेष - इस प्रयोग से एग्जिमा के अतिरिक्त अन्य त्वचा के रोग में भी फायदा पहुँचता है ।
परहेज- खटाई, तेज मिर्च मसाले, मादक पदार्थों का सेवन न करें ।

No comments: