Monday, August 25, 2008

मलेरिया बुखार की खास दवा

सादा खाने का नमक पिसा हुआ लेकर तवे पर इतना सेंके कि उसका रंग काला भूरा हो जाये ठण्डा होने पर शीशी में भर लें मलेरिया, विषम ज्वर, एंकातरा - पारी तिजारी, चौथारी, चौथारी बुखारों की खास दवा है ज्वर आने से पहले : ग्राम भुना नमक एक गिलास गर्म पानी में मिलाकर दें| इन दो खुराकों में ज्वर चला जायेगा ।
विशेष - अधिक उच्च रक्तताप के रोगी और वृध्दों के लिये उपरोक्त नमक का प्रयोग न करें या सावधानीपूर्वक करें । यहाँ औषधि खाली पेट गुण करती है । अत: इस बात का ध्यान रखें कि रोगी कुछ न खाये और उसे ठण्ड न लगने पाए ।

3 comments:

राज भाटिय़ा said...

दवा तो ठीक बताई हे, लेकिन भईया **ज्वर आने से पहले ** ज्वर कोई रेल गाडी हे जो बता कर आयेगा कि भाई दवा तेयार कर्लो मे कल १२,३० पर पहुच जाउगा ?
धन्यवाद

pratapdivedi said...

जिस रोगी को मलेरिया बुखार होता है उसे बुखार हर रोज एक निश्चित समय पर आता है , इसलिए इनके कहने का मतलब ये है की जिस समय बुखार आये उसके पहले ही दवा का सेवन करो .
मेरी आप को एक सलाह है -किसी रोज आईने के सामने खडा हो के अपने आप को देखो , ज़रा गौर से देखना . दूसरों में मीन मेख निकलना भूल जाओ गे .

Unknown said...

ठीक कहा भाई