32 किशमिश किसी चीनी के कप में 150 ग्राम पानी में भिगों दे। बारह घंटे भीगने के बाद प्रात: एक- एक को उठाकरखूब चबा-चबाकर खाने से निम्न रक्तचाप में बहुत लाभ होता है । पूर्ण लाभ के लिये बत्तीस दिन तक खायें। एक माहउपयोग करने से देह से रोग विष शीघ्र बाहर हो जाता है ।
विशेष - निम्न रक्तचाप में तात्कालिक लाभ के लिये -बोलना बन्द कर दें । चुपचाप बायीं करवट लेकर लेट जायें, नींदआने से ठीक हो जायेगा ।
Friday, August 15, 2008
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment