Sunday, August 17, 2008

मुँह के छाले

छोटी हरड़ को बारीक पीसकर छालों पर लागने से मुँह तथा जीभ के छालों से छुटकारा मिलता है और मुखपाक मिटता है। जो छाले किसी भी दवा से ठीक नहीं हो रहे हो इस दवा के लगाने से निश्चय ही उस मे आराम हो जायेंगे। दिन में दो-तीन बार लगायें।
बच्चों के मुँह के छाले में मिश्रि को बारीक पीसकर उसमें थोड़ा-सा कपूर मिलाकर मुँह में लगायें या भुरकाएँ। (मिश्रि 8 भाग, कपूर 1 भाग) इससे मुँह कें छाले और मुँहपाक मिटता है।
जिसे बार- बार मुख के छाले होते रहते हैं उसे टमाटर अधिक खाने चाहिए ।

No comments: