Friday, August 15, 2008

छाती का दर्द तथा पसली का चलना

एक चम्मच अजवायन को 250 ग्राम पानी में उबालें, चौथाई शेष रहने पर काढ़े को छानकर रात को सोते समय गरम-गरम पीकर ओढ़कर सो जायें । दिन में दो बार नियमित पीने से पाँच-सात दिन में छाती का दर्द ठीक हो जाता है एवं इसके उपयोग से कुछ दिन में पसली चलना भी बन्द हो जाती है ।

विशेष - अजवायन का काढ़ा यकृत,तिल्ली, हिचकी,वमन,मचली,खट्टी डकारें आना, पेट की गुड़्ग़ुड़ाहट, मूत्र विकार एवं पथरी रोग का भी विनाशक है

No comments: