Tuesday, August 26, 2008

हर तरह के भुखार में एक प्रभावशाली योग

,सौंठ, छोटी पीपर, काली मिर्च, सैंधा नमक, अजमोद, सूखा पुदीना, पित्त पापड़ा, नीम गिलोय - प्रत्येक छ:-छ: ग्राम लें और साफ करने के बाद अलग अलग प्रत्येक का दरदरा चूर्ण बना लें ।
यदि तेज बुखार हो तो सभी औषधियों का चूर्ण समान मात्रा मिलाकर काम में लाएँ ।
सेवन विधी - बड़ों के लिये छ: ग्राम की मात्रा 60ग्राम पानी में घोल कर दें एवं बच्चों के लिये 3ग्राम की मात्रा उपर्युक्त है ।
विशेष - काचरी नहीं खाएँ, सुपाच्य एवं हल्का आहार लें और बुखार के पथ्यपाथ्य का पालन करें ।

No comments: