Tuesday, August 19, 2008

संग्रहणी तथा पुरानी पेचिश तथा अन्य उदर रोगो में रामबाण

सूखा आँवला और काला नमक बराबर लें। सूखे आँवलो को भिगोकर मुलायम हो जाने पर काला नमक डालकर बारीक पीसे और झरबेरी के बराबर गोलियाँ बनाकर छाया मे सुखाकर सावधानी से रख लें। दिन में दो बार भोजन के आधा घंटा बाद लें। इस योग से संग्रहणी तथा पुरानी कुछ दिनों के प्रयोग से ठीक हो जाती हैं।
विशेष - पेट दर्द में गर्म पानी से एक या दो गोली चूसे। शीघ्र आराम मिलता

No comments: