Friday, August 15, 2008

दिल के समस्त रोग

सूखे आँवला को पीसकर बारीक चूर्ण बना लें और उसमें आँवलें के बराबर वजन पिसी मिश्री मिलाकर काँच के बर्तनरखलें रोज सवेरे खाली पेट दो चम्मच चूर्ण पानी के साथ लेने से कुछ ही दिनों में हृदय के समस्त रोग दूर हो जाते हैं विशेषकर हृदय की धड़कन हृदय की कमजोरी और चेतना शून्यता आदि रोगो में परम लाभकारी है

विशेष - आँवला दिल के तेज धड़कन,अनियमित हृदयगति, दिल का फैलना, दिल के ठीक से कार्य करने से उच्चरक्तताप में हानिरहित औषधि और खाद्य पदार्थ है यह हृदय को शक्तिशाली एवं रक्तवाहिनी को लचीला और मुलायमबनाता है

No comments: